Mutual fund kya hai 2024: दोस्तों अपने म्युचुअल फंड के बारे में तो जरुर सुना होगा और आपने यह भी सुना होगा कि म्यूचुअल फंड अगर आप शुरू करते हैं तो आप अपने पैसों को कम पर लगा सकते हो यानी कि म्यूचुअल फंड में निवेश करके आप अपनी जमा पूंजी पर अच्छी खासी रिटर्न लेकर आ सकते हो जो की बहुत अच्छी बात है, म्युचुअल फंड में निवेश करना कैसे अच्छा है और mutual fund kya hai इसके बारे में भी आपको पूरी जानकारी देंगे म्युचुअल फंड में निवेश करके आपको किस तरह से आपका फायदा हो सकता है उसके बारे में आपको आज इस आर्टिकल से हम बताने वाले हैं।
Mutual fund kya hai 2024
Mutual fund kya hai 2024: म्युचुअल फंड एक ऐसा फंड होता है जिसमें काफी सारे लोगों का पैसा कलेक्ट करके रखा जाता है, इस कलेक्ट किए हुए पैसे को हम AUM (Asset under management) कहते हैं, और इस पैसों को अच्छे से अच्छे जगह पर इन्वेस्ट किया जाता हैं, ता जो ज्यादा से ज्यादा प्रोफिट और रिटर्न मिल पाए। म्युचुअल फंड के फंड को मैनेज करने के लिए, प्रोफेशनल टीम होती है, जो इस पैसों को सही, स्टॉक या सही जगह पर इन्वेस्ट किया जाता हैं। म्युचुअल फंड के फंड मैनेजर ही सारा डिसीजन लेते हैं, म्यूचुअल फंड में जो भी पैसा जमा किता जाता है, उसको फंड मैनेजर ही मैनेज करते हैं और वही अपने एक्सपीरियंस के हिसाब से ज्यादा रिटर्न लेने के लिए अलग-अलग जगह पर इन्वेस्ट करते हैं, जिसका फायदा हमें अपनें फंड के प्रोफिट और रिटर्न से मिलता है। म्युचुअल फंड में निवेश करने के लिए भी आपको 2 तरीके दिए जाते हैं, आप किसी भी तरह से म्युचुअल फंड में निवेश करना शुरु कर सकते हैं।
Type of Mutual fund ?
दोस्तों म्युचुअल फंड में 2 तरीके या टाइप्स है, निवेश करने के लिए, यह दोनों तरीके ही निवेश करने के लिए काफी बेहतरीन और अच्छे हैं, सबसे पहले Asset के आधार पर होते हैं, और दूसरा structure के म्युचुअल फंड
1. Asset के आधार पर ही आप 3 तरीको से निवेश कर सकते हैं।
- Equity Mutual fund
- Debt Mutual fund
- Hybrid Mutual fund
1. Equity Mutual fund: सबसे पहले इक्विटी म्युचुअल फंड होते हैं, दोस्तों अगर आप चाहते हैं कि आपके पैसे अच्छी-अच्छी कंपनियों के शेयर में जाएं ताकि आपको ज्यादा प्रॉफिट और बेनिफिट हो तो आप इक्विटी म्युचुअल फंड के मैं निवेश कर सकते हो। Equity Mutual fund में आपके पैसे अच्छी कंपनियों के शेयर में निवेश करने के लिए एक बेहतर ऑप्शन है। 2. Debt Mutual fund Debt Mutual fund में सरकारी बांड्स में निवेश किया जाता है, इनमे आपको ज्यादा रिस्क देखने को भी नही मिलता, अगर आप चाहते हैं कि आपका निवेश किया गया पैसा किसी अच्छी सरकारी बांड्स में इन्वेस्ट हो तो आप Debt Mutual fund में निवेश कर सकते हो। 3. Hybrid Mutual fund : दोस्तो हाइब्रिड म्यूचुअल फंड कुछ ऐसे म्युचुअल फंड होते है जो, equity Mutual fund और debt Mutual fund दोनो में ही इन्वेस्ट करते हैं। अगर आप चाहते हैं कि आपके पैसे शेयर्स में भी इन्वेस्ट हो और बांड्स में भी तो आप हाइब्रिड म्यूचुअल फंड में निवेश कर सकते हो। और पढ़ें…..business ideas in Hindi का बिजनेस शुरू करने के लिए best business 2024 सबसे पहला Equity Mutual fund है और दूसरा है, Debt Mutual fund और तीसरा है इन 3 तरीको से ही म्युचुअल फंड में इन्वेस्टमेट की जा सकती है।
2. Structure के आधार पर mutual fund
दोस्तों स्ट्रक्चर के आधार पर भी अगर आप म्युचुअल फंड में निवेश करना चाहते हैं, तो आपको तीन तरीके दिए जाते हैं जिसमें आप अलग-अलग तरीकों से निवेश कर सकते हैं और वो 3 तरीके नीचे दिए गए है:
- Open Ended Mutual fund
- Closed mutual fund
- Interval Mutual fund
1. Open Ended Mutual fund यह ऐसे म्युचुअल फंड होते हैं, जिसमें आप कभी भी इन्वेस्ट कर सकते हैं, शूरु होने पर भी और बाद में भी। 2. Closed Ended Mutual fund इस तरह के म्युचुअल फंड में हम लोग सिर्फ शुरुआत में ही इन्वेस्ट कर सकते हैं और जब तक का म्युचुअल फंड का समय का पूरा नहीं हो जाता तब तक हम इसमें और इन्वेस्टमेंट नहीं कर सकते सिर्फ इसमें एक बार ही इंवेस्ट करना होता है, और म्युचुअल फंड के एंड तक होल्ड करना होता है। 3. Interval Mutual fund इस तरह के म्युचुअल फंड में हम इन्वेस्ट किसी खास इंटरवल पर ही कर सकते हैं और यह इंटरवल भी म्युचुअल फंड ही डिसाइड करते हैं। यह इन्वेस्टमेंट सिर्फ इंटरवल के समय पर ही करनी होती, ये इन्वेस्टमेंट इंटरवल केेेेेे बाद बिल्कुल भी नहीं की जा सकती। और पढ़ें…...online पैसा कैसे कमाएं कुछ खास और बेहतरीन तरीके 2024 Join my…..WhatsApp group